Deprecated: Elementor\DB::is_built_with_elementor is deprecated since version 3.2.0! Use Plugin::$instance->documents->get( $post_id )->is_built_with_elementor() instead. in /opt/bitnami/apps/easydietitian/wp-includes/functions.php on line 5325

Deprecated: _register_skins is deprecated since version 3.1.0! Use Elementor\Widget_Base::register_skins() instead. in /opt/bitnami/apps/easydietitian/wp-includes/functions.php on line 5325

Deprecated: _register_skins is deprecated since version 3.1.0! Use Elementor\Widget_Base::register_skins() instead. in /opt/bitnami/apps/easydietitian/wp-includes/functions.php on line 5325

Deprecated: _register_skins is deprecated since version 3.1.0! Use Elementor\Widget_Base::register_skins() instead. in /opt/bitnami/apps/easydietitian/wp-includes/functions.php on line 5325
BENEFITS OF ORANGE - My WordPress

BENEFITS OF ORANGE

  • 1 गिलास संतरे का रस रोजाना पीने से मनुष्य की उम्र लम्बी होती है।
  • प्यास अधिक लगने पर संतरे का सेवन करने से प्यास कम होती है।
  • गर्भवती महिला को पूरे गर्भ के समय में रोजाना 2 संतरे खिलाते रहने से होने वाला बच्चा सुन्दर होता है।
  • सुबह नाश्ते से पहले संतरे के रस का सेवन करने से शराब पीने की इच्छा कम होती है।
  • छोटे बच्चों को संतरे का रस पिलाने से उनका शरीर मजबूत और खून साफ होती है। हडि्डयां मजबूत होती हैं तथा  त्वचा निरोग रहती है।
  • संतरे के छिलकों को सुखा कर पीस लें। 4 चम्मच गुलाबजल को मिलाकर लेप बनाकर रोजाना चेहरे पर मलने से चेचक के दाग हल्के हो जाते है।
  • संतरे के छिलकों को छाया में सुखाकर पीस लें। फिर  इस 4 चम्मच चूर्ण को 1 गिलास पानी में उबालकर छान लें आैर रोजाना पीयें। इससे मधुमेह (डायबिटीज) रोग में लाभ मिलता है।
  • रोजाना संतरा  खाने से पायरिया रोग में लाभ होता है। संतरे के छिलकों को छाया में सुखाकर पीस लें आैर उससे रोज मंजन करें। इससे दान्तों का पायरिया रोग दूर हो जाता है और दांत भी मजबूत होते हैं।
  • बच्चों को रोजाना मीठे संतरे का रस पिलाते रहने से सर्दी के मोसम में कोई बीमारी नहीं होती। दूध पीते बच्चों के लिए यह लाभदायक है। इससे शरीर में ताकत भी बढ़ती है।
  • संतरे का रस रोजाना सेवन करने से खून की कमी, पायरिया, आंखों की जलन, त्वचा के रोग, हाथ-पैर की जलन आदि रोगों में बहुत लाभ मिलता है।
  • रोजाना खाना खाने के बाद और सोने से पहले संतरा खाने से पेट में कब्ज नहीं बनता है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published.